शादी में जाने से मना करने पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना बागेश्वर के नुमाइसखेत चौरासी की है। यहां एक घर में शादी समारोह चल रहा था। पड़ोस में रहने वाली सुनीता व उसका परिवार शादी में जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच सुनीता का पति पवन कुमार भी शादी में जाने की जिद करने लगा। पवन ने काफी शराब पी रखी थी, ये देखकर सुनीता ने उसे शादी में न जाने को कहा। सुनीता के मना करने पर पवन आग बबूला हो गया और उसने अपने पत्नी के पेट में चाकू घांेप दिया। घायल हालत में सुनीता ने अपने पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में उसके पिता चनर राम और भाई बहादुर राम सुनीता के घर पहुंचे। घायल सुनीता को परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि परिजनों के घर पहुंचने से पूर्व आरोपित पवन कुमार व उसका भाई भास्कर फरार हो चुके थे।
घटना के बाद सुनीता के पिता चनर राम ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।