2915 नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त, 50 हजार नगदी बरामद
हरिद्वार।
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप के सााि एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार व इंजेक्शन बेचकर कमायी गयी 50 हजार की नगदी भी बरामद की है। आरोपित की गिरनफ्तारी के बाद नशे के कई तस्कर पुलिस की रडार पर हैं और शीघ्र उनकी गिरफ्तारी होगी।


जानकारी के मुताबिक रूड़की सीआईयू प्रभारी व रूड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रूड़की के डमडम चौक में चैकिंग के दौरान एक कार से 2915 इन्जेक्शन 2915 इंजेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड बरामद किए। इसके साथ पुलिस ने इंजेक्शन बेचकर कमाई गई 50 हजार की नगदी भी बरामद की। आरोपित ने इंजेक्शनों की खेप को कार संख्या यूके 08 बीसी 4675 की डिग्गी में छिपाया हुआ था।


पुलिस के मुताबिक आरोपित तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर उ.प्र. से नशा तस्करों से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हंे रूडकी, हरिद्वार क्षेत्र में मंहगें दामांे पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए सप्लायर्स की तलाश कर पूरी सप्लाई चेन को कानून की जद में लाने का प्रयास कर रही है।

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुढ्ढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया। आरोपित पर कोतवाली रानीपुर व पथरी थाने में तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *