विनोद धीमान
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और एसितमिनोफेन युक्त कुल 72 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। आरोपित की पहचान शेर सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र करणपाल निवासी खेड़ी कला के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्वयं नशे का आदी है और जहां से भी ये कैप्सूल मिलते हैं, वह उन्हें खरीद लेता है। कुछ वह खुद खा जाता है और बाकी बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।