हरिद्वार। श्री हंस गौवत्स धाम गौशाला गाजीवाली श्यामपुर में चातुर्मास की समाप्ति व आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों व संतों ने महंत त्रिवेणी दास महाराज को शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।
बता दें कि देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्रीहरि की जागृत होने के साथ पांच माह से चला आ रहा चातुर्मास सम्पन्न हो गया। देवोत्थान एकादशी पर आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज का जन्मोत्सव होने पर जन्मोत्सव व चातुर्मास सम्पन्न पर्व को उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः भगवान का पूजन, अभिषेक व यज्ञ का आयोजन हुआ। तत्पश्चात संत सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अपने गुरु का जन्मोत्सव मनाने पहुंचे भक्तों ने श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज का आशीर्वाद लेकर उनकी दीर्घायु की मंगल कामना की।
वहीं संतों ने भी श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सनातन की सेवा में निष्ठा भाव से कार्य करने पर उनकी सराहना करते हुए सनातन संस्कृति को और ऊंचा उठाने के लिए कार्य करने का संबंल प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में अरविंद अग्रवाल, अचला मल्होत्रा, सतीश शर्मा, राघव चौधरी, अजय डबराल, अमित चावला, श्याम नारंग, विशाल गोयल, विनोद शर्मा समेत अनेक भक्त व श्रद्धालु मौजूद रहे।


