श्री तिलभाण्डेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न

हरिद्वार। श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव रविवार को पूर्णाहुति, संत सम्मेलन व विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया।
इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने कहाकि भगवान शिव बडे़ ही दयालु हैं, जो भक्त के एक लोटा जल मात्र से प्रसन्न हो जाते हैं। जो व्यक्ति श्रद्धा पव विधिपूर्वक भगवान शिव का पूजन-अर्चन करता है, उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहाकि भगवान शिव नित्य, सनातन, अजन्मा, निर्विकार व परमयोगी हैं। इनके स्मरण मात्र से ही समस्त पापों का क्षय हो जाता है। कहाकि भगवान शिव मृत्यु के देवता है। इनके प्रसन्न होने से अकाल मृत्यु का भय उनके भक्तों को नहीं होता।


इससे पूर्व शनिवार की रात्रि को चार प्रहर का भगवान शिव का अभिषेक हुआ। प्रातः काल यज्ञ की पूर्णाहुति की गई, जिसमें सैंकड़ों संतों व भक्तों से हिस्सा लेकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर योगेश वत्स, श्रीमति अचला मल्होत्रा, अरविंद अग्रवाल, हिमांशु चोपड़ा, भारत भूषण, प्रमोद कुमार, सुन्दर सिंह मनवाल, अमित चावला, सचिन गुप्ता, विक्की बहल, विजय अग्रवाल, बीना राजपूत, रमेश भट्ट, विनोद शर्मा, नितिन शर्मा आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *