सतपाल ब्रह्मचारी के सम्मान में एसडी कालेज में किया सम्मान समारोह का आयोजन

सांसदी की पहली तनख्वाह से ब्रह्मचारी विद्यालय को देंगे एक लाख रुपए


हरिद्वार।
सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जब आज अपने विद्यालय श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कनखल पहुंचे तो उन्हें अपने छात्र जीवन के पल याद आ गए। उन्होंने प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपने वह अनुभव साझा किया जब वह छात्र के रूप में इस विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा कि उनके इस विद्यालय से कोई भी छात्र फीस के अभाव में कभी पढ़ाई नहीं छोड़ेगा। जो बच्चे फीस देने में असमर्थ होंगे, उनकी फीस वे स्वयं देंगे ताकि वह बच्चें पढ़ लिख कर कोई मुकाम हासिल कर सके।


उन्होंने कहा कि वे श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। और वह और इस विद्यालय से उन्होंने बहुत कुछ सीखा हैं। और आज वह इस विद्यालय के पिछले कई सालों से प्रबंधक है। इसीलिए उनके सांसद का जो पहला वेतन आएगा, उसमें से वह एक लाख रुपए अपने इस विद्यालय को छात्र कल्याण के लिए देंगे। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में जब एक सांसद के रूप में पहली बार सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे तो विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने उन्हें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। उन्हें हरिद्वार की जनता ने नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया और सेवा का अवसर प्रदान किया। अब उन्हें उनके जन्म स्थान सोनीपत संसदीय क्षेत्र की जनता ने सांसद चुनकर उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनका बहुत सम्मान किया है, वह हरिद्वार और सोनीपत की जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे।


प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने बीच ब्रह्मचारी जी को एक सांसद के रूप में पाकर हमारी संस्था गौरवान्वित हुई है और हम सब प्रफुल्लित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि ब्रह्मचारी ने हमेशा संस्था के हित में कई कार्य किए हैं। और उन्हें सांसद के रूप में देखकर हम सब गौरव का अनुभव कर रहे हैं।


विद्यालय को संचालित करने वाली संस्था श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। और विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जोशी, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी, तोष जैन, राजेंद्र कुमार शर्मा, मनोज खन्ना, डॉ राधिका नागरथ, विद्यालय की खड़खड़ी शाखा के प्रभारी शिक्षक राजीव पंत,पूर्व छात्र संजय शर्मा और उपेंद्र शर्मा ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *