मेयर पद के लिए संजय गुप्ता बने लोगों की पहली पसंद

हरिद्वार। राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोगों की सेवा करने और बच्चों को नशा मुक्ति से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ पठन-पाठन में मदद करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता मेयर पद के लिए आमजन मानस की पहली पसंद बन चुके हैं।


उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में हरिद्वार नगर निगम से मेयर पद के लिए संजय गुप्ता लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में केवल एक ही चर्चा है कि तीर्थनगरी हरिद्वार के समग्र और उसकी गरिमा के अनुरूप विकास के लिए मेयर पद के लिए केवल संजय गुप्ता ही योग्य उम्मीद्वार हैं।


लोगों का कहना है कि जहां एक ओर युवाओं में कुछ लोग नशे का जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं वहीं संजय गुप्ता नशा मुक्ति तीर्थनगरी के पक्षधर हैं। सनातन धर्म में अटूट आस्था व संतों के प्रति श्रद्धा भी संजय गुप्ता में अटूट है। यही कारण है कि संतों के बीच भी संजय गुप्ता खासे लोकप्रिय हैं। नशा मुक्त तीर्थनगरी के साथ ग्रीन और क्लीन सिटी बनाना उनका पहला लक्ष्य है। उनका मानना है कि जिस प्रकार से जयपुर शहर गुलाबी नगरी के नाम से विख्यात है, उसी प्रकार से हरिद्वार भी भगवानगरी के नाम से विख्यात हो।


बच्चों में भी संजय गुप्ता खासे लोकप्रिय हैं। बच्चों को आए दिन पठन-पाठन की सामग्री वितरित करने में संजय गुप्ता का कोई सानी नहीं हैं। यही कारण है कि बच्चों में सुपर हीरो की भांति वे पंसद किए जाते हैं। आज भी संजय गुप्ता ने शिक्षा मंदिर तरूण हिमालय टिबड़ी में करीब पांच सौ बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए। अभी तक संजय गुप्ता हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों में करीब 10 हजार से अधिक बैग, स्कूल ड्रेस, लंच बॉक्स व अन्य बच्चों के लिए उपयोगी सामग्री का वितरण कर चुके हैं। इस कारण से लोगों का मानना है कि यदि संजय गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाता है तो उनकी जीत निश्चत होने के साथ शहर का समग्र विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *