बसंत को उत्सव के साथ मनाएं, न की चीनी मांझे से दूसरों के लिए नुकसान पहुंचाएं

हरिद्वार। बसंत का उल्लास चारों ओर दिखाई दे रहा है। बसंत पंचमी का पर्व आज भी मनाया जा रहा है तथा रविवार को उदय तिथि में पंचमी तिथि होने के कारण कल भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान जमकर पतंगबाजी भी की जा रही है। आज भी दिन भर पतंगबाजी का दौर रहा और कल भी इसी तरह का दौर रहेगा।

आज पतंगबाजी के चलते चीनी मांझे की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाएं जाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाई है। लोगों की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो रहे चीनी मांझे से दूरी बनाए रखने की पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने अपील की है।

संजय गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इस कारण पतंगबाजी करने वालों को चाहिए कि वह चीनी मांझे का उपयोग न करें। उन्होंने दुकानदारों से भी चीनी मांझे की बिक्री न करने की अपील की।

संजय गुप्ता ने कहा कि राह चलते व्यक्ति चाइनीस मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। कुछ अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। इस कारण से उनका प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध है कि वह चीनी मांझे का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें। कहा कि हो सकता है चाइनीस मांझे का प्रयोग करने वाले के परिजन ही चाइनीस मांझे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।

उन्होंने कहा कि उत्सव को उल्लास के साथ मनाएं ना कि किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर। उन्होंने कहा कि बसंत का पर्व ज्ञान, बुद्धि व दूसरे के जीवन में उल्लास व उमंग भरने का पर्व है। इस कारण उल्लास के इस पर्व को रूदन में परिवर्तित ना करें। उन्होंने कहा कि उल्लास के पर्व को दूसरों के जीवन में खुशियां देकर के मनाएं और चीनी मांझे का कदापि प्रयोग ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *