हरिद्वार। चर्चित पटवारी और जेई, एई पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। बावजूद इसके धरावाल की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी उसकी तलाश में जुटी है। कोर्ट से भी अभी तक राहत नहीं मिल पाने के कारण संजय धारीवाल को सरेंडर के लिए मजबूर होना पड़ा है।
एसआईटी अभी तक एई, जेई व पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें राज्य लोक सेवा आयोग के दो अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और संजीव कुमार भी शामिल हैं। बीते दिन एसआईटी ने डेविड को अरेस्ट किया था। जिस पर 50 हजार का इनामी रखा गया था। जबकि 50 हजार के ही दूसरे इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा आदि राज्यों में दबिश दी गई है। लेकिन संजय अभी तक हाथ नहीं आ पाया।
गिरफ्तारी से बचने के सारे रास्ते बंद हो जाने पर अब संजय धारीवाल ने कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर ली है। संजय धारीवाल प्रार्थनापत्र दिया है। उधर पुलिस संजय की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।


