हरिद्वार। श्री शंभु पंचायती अखाड़ा अटल के सचिव श्रीमहंत बलराम भारती ने पथरी थाने में तहरीर देकर एक साधु के गुम होने तथा उनके साथ अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस को दी गई तहरीर में श्रीमहंत बलराम भारती महाराज ने कहाकि उनके अखाड़े के संत अभेदानंद गिरि शिष्य स्वामी ध्यानानंद गिरि महाराज ग्राम बिशनपुर झरड़ा में कुटिया बनाकर भजन साधना करते थे। बताया कि वह काफी समय से यहां निवास कर रहे थे। 3 मई को भण्डारे के लिए वह सामान इकट्ठा कर रहे थे। जिस कारण उनके पास काफी पैसा व कीमती सामान भी था, जो वह अपने पास रखते थे। बताया कि रविवार को वह कुछ संतों के साथ उनकी कुटिया पर गए तो वहां ताला बंद था। जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान से मालूम हुआ की वह 28 अप्रैल को ऋषिकेश गए थे। उसके बाद वह आज तक लौटकर नहीं आए और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
उन्होंने स्वामी अभेदानंद गिरि के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि संत के अचानक लापता हो जाने से संतों में खासी नाराजगी है। यदि शीघ्र की उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलती है तो संत समाज आगे कोई कड़ा निर्णय लेगा।


