कन्या भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। साबिर फरीदी विकास समिति सुल्तानपुर में ग्राम सुलतानपुर आदमपुर मदरसा मजहरुल इस्लाम फुरकानिया में भ्रुण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भ्रूण हत्या जन्म लेने से पहले मां के गर्भ से कन्या भ्रूण को समाप्त करने की गर्भपात की प्रक्रिया है। भारत में कन्या भ्रूण हत्या और यहां तक की कोई भी लिंक पहचान परीक्षण अवैध है। कहाकि आमतौर से माता-पिता बेटी नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें बेटी की शादी में दहेज के रूप में एक बड़ी रकम देनी होती है। हमें भ्रूण हत्या जैसे अपराध से बचना चाहिए और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसी नीति व कार्यशाली पर कार्य करना चाहिए। कहाकि सभी लोगों को इसके प्रति जागरुक करना चाहिए।


इस अवसर पर राजेश कुमार प्रधानाध्यापक, मौलाना मोहम्मद मुरसलीन प्रधानाध्यापक, शमीम अहमद उप प्रधानाध्यापक, मोहम्मद दिलशाद अध्यापक, मोहम्मद कलीम, अरशद अली, मुजाहिद हसन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *