हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित नमामि गंगे घाट पर एकंांत में बैठे प्रेमी युगल संग मारपीट कर नगदी व मोबाईल लूटने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
बता दें कि 14 नवम्बर को श्यामपुर, चौकी चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे एक प्रेमी युगल बैठा हुआ था। इसी दौरान अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए तीन आरोपितों ने उन पर लाठी-डण्डो से मारपीट कर 70 हजार रुपये, मोबाईल, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट लिए थे। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा आरोपित रोहित पुत्र सतीश निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार फरार चल रहा था।
पुलिस ने आज फरार आरोपित को भी गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूटे गए पांच हजार रुपये, मोबाईल आदि भी बरामद कर लिए। पुलिस इससे पहले लूट की रकम में से 65 हजार रुपये पूर्व में पकड़े गए दो आरोपितों से बरामद कर चुकी थी। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


