उत्तराखंड को पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष मिलने जा रही है। इसके लिए कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, काबीना मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य व विधायक सरिता आर्य व शैलारानी रावत सहित कई विधायक मौजूद थे।
उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी महिला प्रत्याशी को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन कराया गया है। ऋतु खंडूड़ी के नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब इस पद पर शनिवार 26 मार्च को निर्वाचन होना है।