राजधानी देहरादून में तमंचे के बल पर ज्वैलरी शॉप में हुई लूट के मामले में फरार अभियुक्त को एसटीएफ ने दिल्ली से दबोच लिया। घटना में शामिल रहे 5 आरोपियों को पुलिस पहले है गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2019 को राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शॉप में खरीददारी के बहाने घुसे कुछ बदमाश दुकान स्वामी देवेन्द्र कुमार को हथियारों के बल पर आतंकित कर करीब डेढ़ किलो सोना व दो लाख नगदी लूट कर फरार हो गए थे। मामले में ज्वैलर्स की ओर से प्रेमनगर थाने में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चौक किया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
मामले के खुलासे के लिए पुलिस व एसटीएफ की कई टीमें लगाई गई। घटना में शामिल कुख्यात डकैत करण शिवपुरी एवं सोनू यादव निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिनके पास से पुलिस ने करीब आधा किलो सोना बरामद किया साथ ही पुलिस को घटना मेे शामिल कई ओर नामों का भी खुलासा हुआ। जिनमें सूर्यप्रकाश सोनी, सतीश कुमार, सुमित यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा 25 हजार का ईनाम भी रखा गया था।
मामले में शामिल इसी शातिर शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी को एसटीएफ ने आखिरकार दिल्ली के नरेला इलाके से बीते कल धर दबोचा। अभियुक्त शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी पेशे से वकील है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बेहद शातिर है शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी
पेशे से वकील और फिर वकील से बना अपराधी शिवेंन्द्र दिल्ली की एक कोर्ट में वकालत करता है। जहा से उसकी जान पहचान दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग से हुई। वकील होने के कारण कोई उस पर शक नही करता था। वह ऐसे ही कुख्यात अपराधियों को हथियार सप्लाई करना और उनके द्वारा लूटे गये सोना व कीमती सामान को खरीदने-बेचने का काम करने लगा। शिवेन्द्र के खिलाफ दिल्ली के कराला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है।


