महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पति से तलाक कराने और दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल कर ढाई लाख हड़पने का आरोप लगाया है।
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात बांसखेड़ा निवासी मो. आलिम से हुई। शादी का झांसा देकर उसने उसका पति से तलाक कराया और पति की ओर से तलाक के एवज में दिए 2.5 लाख रुपये भी आरोपी ने हड़प लिए।
पीडि़ता ने बताया आरोपी ने उसकी फोटो व वीडियो भी बना रखी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।