हरिद्वार। ज्वालापुर में एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की से बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने लाल मंदिर कॉलोनी निवासी विकास पुत्र पचराम के खिलाफ अपनी नाबालिक पुत्री से घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश करने के आरोप मेें मुकदमा दर्ज कराया। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 376, 511 व 7ध्8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।