कोतवाली मसूरी पुलिस ने दुराचार और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को सहस्त्रधारा उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार एक युवती ने मसूरी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें वादिनी ने आरोपी राहुल कुमार पर स्वंय को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर दुराचार करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने और गर्भपात कराने सम्बन्धित आरोप लगाये गये थे। जिसकी विवेचना हेतु पुलिस ने एक टीम का गठन किया था। जिसमें महिला उप निरीक्षक भावना को मामले की कमान सौंपी गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी राहुल कुमार को उसके सहस्त्रधारा रोड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।