हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र व लक्सर कोतवाली क्षेत्र में स्थित से दुष्कर्म के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला अहबाबनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ दिलशाद पुत्र जमशेद निवासी कासमपुर बुडाहेडी थाना पथरी द्वारा दुष्कर्म करने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपित दिलशाद पुत्र जमशेद निवासी कासमपुर बुडाहेडी थाना पथरी को बुक्कनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी ओर कोतवाली लक्सर ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस ने बचने के लिए भेष बदलकर लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपित के दिल्ली में रहने की जानकारी मिली। आरोपित पुलिस से बचने के लिए भेष बदलकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपित के ठिकाने पर दबिश देकर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम वसीम पुत्र हसीन निवासी जलालाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


