हरिद्वार में बिना डिग्री के चला रहे थे मेडिकल स्टोर, 05 दबोचे

कई संचालक मेडिकल स्टोर छोड़ हुए फरार


हरिद्वार।
मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए एसएसपी ने निर्देश पर कलियर पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही की।


पुलिस टीम ने कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तबाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 संचालकों को हिरासत में लिया। साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर 25 हजार का अर्थदंड वसूला। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए, जिनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार की गई।


हरिासत में लिए गए मेडिकल संचालकों में आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार, आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड थाना कलियर जनपद हरिद्वार, आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार,- मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार व आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *