हरिद्वार। पिरान कलियर स्थित साबिर पाक के सालाना उर्स के बीच बेडपुर गाँव से एक युवक के रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। देर रात फोन पर मिली अपहरण की धमकी ने सनसनी मचा दी। पुलिस ने तहरीर पर अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, बेडपुर निवासी अनवर (22) पुत्र नसीर शनिवार शाम लगभग चार बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जब देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच अनवर के बहनोई के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अनवर को अगवा करने की बात कहते हुए भारी-भरकम फिरौती की मांग कर दी।
घबराए परिजनों ने तत्काल कलियर थाना पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने घटना के सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
उच्चाधिकारी स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, अपहरणकर्ताओं को जल्द ही बेनकाब कर युवक को बरामद कर लिया जाएगा।