हरिद्वार। जनपद के रुड़की के सलेमपुर गांव में पंजाब पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान मौके से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने विवेक कुमार नामक एक युवक को भी मौके से गिरफ्तार किया है। युवक सलेमपुर में किराए के मकान में रहता था।
बताया जा रहा है कि विवेक कुमार के खिलाफ पंजाब के गोविंदगढ़ थाने में एक केस दर्ज हुआ था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी पकड़े थे। आरोपी नशीले इंजेक्शन रुड़की से लेकर गए थे। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने मंगलवार को रुड़की में छापेमारी की है। मौके से बरामद इंजेक्शन और आरोपी को पुलिस अपने साथ पंजाब लेकर गई।