हरिद्वार। आपसी रंजिश में हाथापाई और तमंचे से फायर झोंकने का मामला कोतवाली लक्सर में सामने आया है। बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते तीन युवकों ने खेत पर गए ग्रामीण के साथ हाथापाई करते हुए उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। ग्रामीण ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर निवासी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सौंपरी गांव निवासी प्रिंस व मोंटी आदि उनसे रंजिश रखते हैं। उसके पिता संजीव कुमार बीते शाम अपने खेत पर गए थे। आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रिंस व मोंटी तथा एक अन्य अज्ञात युवक ने उसके पिता को पकड़कर उनके साथ हाथापाई कर दी और जान से मारने की नियत से उसके पिता पर तमंचे से फायर झोंक दिया। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
अमित ने बताया कि फायरिंग झोंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अमित कुमार ने कहा कि घटना के बाद परिजन खौफ में हैं। पुलिस ने आरोपी दो सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे कार्रवाही की जाएगी।


