एनएसयूआई व कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लक्सर क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में लगातार ऊर्जा निगम के कर्मचारियों और ठेकेदारांे द्वारा गरीब, मजदूर, किसानों के बकाया बिजली बिल जमा ना होने के कारण काटे जा रहे बिजली कनेक्शनांे का विरोध करते हुए ऊर्जा निगम के विरुद्ध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के अध्यक्ष गौरव सागर की अध्यक्षता में तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में गरीबो का बिजली सरचार्ज माफ कराये जाने की मांग की।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दवाब में दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर लक्सर के बालावाली तिराहे से लेकर तहसील परिसर तक भाजपा सरकार के विरुद्ध रैली निकाल कर पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की।

जिला राजीव चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं का दमन करने पर तुली हुई है। यही दमन केंद्र सरकार को आने वाले चुनावांें में भारी पड़ेगा। इस अवसर पर राजेश रस्तोगी, राजीव चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, रियाजुल हसन, शेर सिंह, प्रदीप बजाज, संत कुमार पंवार, विपिन पेवल, गौरव कुमार, रेखा सैनी, सलौनी, आरती, हीना, संजीत कुमार, अंकित कुमार, सुन्दर नागर, सोनू पालीवाल, अर्जुन, ऋषभ नागर, आस मोहम्मद, परवेज अली, राजीव सैनी, भूरा, मोहन सैनी, राजकुमार, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, अंकित सिंह, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *