गौकशी करने वालों का समुदाय ने करेगा हुक्का पानी बंद

गौकशी के विरोध में आया मुस्लिम समुदाय
हरिद्वार। बीते दिनों ज्वालापुर क्षेत्र में गौकशी के मामले में मुस्लिम समाज ने गौकशी करने वालों के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। इसी सिलसिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक पार्षद सुहेल अख्तर के आवासीय कार्यालय पर आयोजित हुईl


बैठक में गोकशी की घटनाओं की निंदा करते हुए मौलाना आरिफ ने कहा कि यह मुल्क बहुत बड़ा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपसी प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं। कोई भी मामला हो हमारे बुजुर्गों ने आपस में बैठकर उनके समाधान निकले हैं। गोकशी जैसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहाकि हिंदू भाइयों की भावनाएं आहत ना हों।


पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम एकता और अखंडता को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाहते हैं। जिन लोगों ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है, ऐसे लोग माफी के काबिल नहीं है। ऐसी घटनाएं समाज के लिए अभिशाप हैं।


हाजी नईम कुरैशी ने गौवध की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। हाजी नईम कुरैशी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। कानून सबके लिए समान है, इसका सभी को पालन करना चाहिए। हाजी इरफान अली भाटी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को टूटने नहीं देंगे। गौ माता पर इस तरह का अत्याचार करने वालों का मुस्लिम समाज हुक्का पानी बंद कर देगा। हाजी रफी खान ने कहा आपसी सौहार्द बिगाडऩे वाले लोगों से सचेत रहना चाहिए।


बताते चलें कि हरिद्वार पुलिस द्वारा गोकशी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीते 21 अगस्त को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती रोड पर गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए मौके पर गोमांस व गोकशी के उपकरण भी बरामद किए थे। जिसके बाद ज्वालापुर से ही तीन आरोपियों को पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *