हरिद्वार। बाइक से खतरनाक स्टंटबाजी कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए उनके वाहनों को सीज कर उनका चालान कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी व भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल पुलिस को लोगों से रामधाम कालोनी शिवालिक नगर के युवकों द्वारा बाइक को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी किए जाने की सूचना मिली। इतना ही नहीं आरोपितों ने स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित भी की। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितांे को धर दबोचा।
आरोपितांे के नाम पते अक्षय पाल उम्र 30 वर्ष, निखिल पाल उम्र 25 वर्ष निवासीगण रामधाम कालोनी हरिद्वार व ईशु कश्यप निवासी ब-47 शिवालिक नगर थाना, रानीपुर, हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को चिहिन्त कर उनके दो वाहनों को सीज कर दिया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को मौके पर सीज कर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी मांगी।