विनोद धीमान
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने समाज सेवा और मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में उल्लेखनीय योगदान दिया। थाना परिसर में जीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर, देहरादून की ओर से आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के कारण कुल 22 यूनिट रक्त एकत्र किया जा सका।
शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने किया। उन्होंने स्वयं पूरे आयोजन की निगरानी की और पुलिसकर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। पुलिस टीम के अनिल, मुकेश, गंभीर, रवि बिष्ट, आदेश चौहान, सुबोध, नारायण राणा, पंकज तोमर और अजीत तोमर सहित कई जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में अहम भूमिका निभाई।
जीवन चौरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से डॉक्टर अक्षत सैनी, वंश त्यागी, वंशिका गोस्वामी, अनुज, संजू और सना की टीम ने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित रक्तदान सुनिश्चित किया।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहाकि रक्तदान महादान है। यह न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बचाता है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करता है। थाना पथरी पुलिस की यह पहल हमारी मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
ब्लड सेंटर की टीम ने सफल आयोजन के लिए थाना पथरी पुलिस और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। पूरे शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों का उत्साह देखने लायक था, जिसने यह साबित कर दिया कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ समाज सेवा में भी पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।


