हरिद्वार। विगत एक पखवाड़ा पूर्व हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। शोरूम स्वामी ने मृतक डकैत की पहचान की है।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भेल तिराहे पर पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान शक होने पर बाइक सवार दो लोगों को रोका। इसके बाद बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया और धनोरी मार्ग की ओर भाग निकले। पुलिस की इस दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के गोली लगी तथा दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस में घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के स्वामी अतुल गर्ग ने डकैती में शामिल मृतक बदमाश की पहचान की है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। मृतक बदमाश पंजाब का निवासी बताया जा रहा है।