एक बाइक और मैक्स वाहन की आमने-सामने से टक्कर में बाइक सवार पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हादसा ऋषिकेश में बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी में हुआ।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शिवपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक और मैक्स की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही शिवपुरी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाइक सवार लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जांच के बाद बताया कि युवक की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर रितेश ने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जांच में पता चला कि मृतक का नाम सतवीर लिंगवाल पुत्र बाल गोविंद निवासी चोबट्टा खाल है। जो एसडीम ऑफिस में पटवारी के पद पर तैनात था। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और विभाग को दे दी गई है। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। मैक्स वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया कि मृतक पटवारी पौड़ी से ऋषिकेश आ रहा था, जबकि मैक्स वाहन ऋषिकेश से शिवपुरी की ओर जा रही थी।


