तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की इस समय भरमार है। आलम यह है कि लोगों को रहने तक के लिए होटल व धर्मशालाएं तक नहीं मिल रही हैं। वहीं इस भीड़ में कुछ लोग आस्था के साथ आ रहे हैं तो कुछ मौज-मस्ती के लिए। ऐसे ही मौज मस्ती करने आए कुछ पर्यटक ऋषिकेश गंगा नदी में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित जी इन बिगड़ैल पर्यटकों को छड़ी से मारकर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। शराब पीते युवकों को पंडित जी ने पहले तो नैतिकता का पाठ पढ़ाया और उसके बाद डंडे से उनका नशा भी उतारा।

गंगा घाट पर पी रहे थे शराब, पंडित जी ने डंडों से उतारा नशा


