हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर देश भर में लोगों में रोष और शोक व्याप्त है। आतंकी घटना में निर्दोष पयर्टकों की निर्ममता के साथ हत्या की कड़ी निंदा करते हुए भगवान शिव की ससुराल कनखल में लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अबकी बार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
पहलगाम नरसंहार से देश भर में लोग बेहद गुस्से में है। कनखल में बड़ी संख्या में लोगों ने चौक बाजार में आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने घटना में पाकिस्तान का हाथ बताते हुए पाकिस्तान के पुतला भी फूंका ।
भाजपा कनखल मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की है जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी हमले को कायराना और शर्मनाक बताया और घटना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की।
नामित अग्रवाल ने कहा कि इस बार आतंकवादियों के साथ ही उनके आका पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
प्रदर्शनकारियों में अनिमेष शर्मा, पार्षद शुभम मंडोला, पार्षद मुकुल पाराशर , पार्षद भूपेंद्र चौहान, सुमित लखेरा, कपिल बालियान, लक्ष्मण कटारिया, सर्वेश प्रजापति, धीर सिंह, छवि सहित अनेक लोग शामिल थे।