ऑपरेशन मर्यादा के तहत 8 के खिलाफ पुलिस का एक्शन

हरिद्वार। शहर कोतवाली की खड़खड़ी चौकी क्षेत्र में देर रात्रि लगभग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब पीकर तीर्थ की मर्यादा को भंग करने के आरोपी में पुलिस ने तीन लोगों को चालान किया है। वहीं दूसरी ओर पथरी पुलिस ने ही ऐसे 5 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक खड़ाखड़ी चौकी क्षेत्र स्थित जयराम आश्रम नंबर 3 के सामने एक कार में कुछ व्यक्तियों के शराब पीने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शराब पी रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमरजीत पुत्र रंजीत, सोमबीर पुत्र जैना, समुंद्र पुत्र कमल सिंह निवासीगण सोनीपत हरियाणा बताए। पुलिस ने तीनों का आपरेशन मर्यादा के तीत चालान कर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया। तीनों व्यक्तियों द्वारा भविष्य में दोबारा ऐसा ना करने की कसम भी खाई।
वहीं दूसरी ओर पथरी पुलिस ने ग्राम बादशाहपुर से सड़क पर शराब पी रहे पांच लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 2500 जुर्माना वसूला। आरोपितों के नाम अशोक कुमार पुत्र हरबीर सिंह, सुभाष पुत्र श्यामलाल, मनदीप पुत्र जाति राम, अरविंद कुमार पुत्र धर्म सिंह व सोहन पुत्र लाल सिंह समस्त निवासी गण ग्राम बादशाहपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *