हरिद्वार। कई ग्रामों के प्रधानों ने एकजुट होकर बुधवार को लक्सर विकासखंड के कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इन लोगों ने विकासखंड अधिकारी सहित जेई व अन्य अधिकारियों पर कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया है। नाराज ग्राम प्रधानों युवराज, पवन सैनी, सोनू कुमार, अश्वनी चौधरी, प्रवीण नगर, अरुण कुमार, अतुल गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी कमीशन लिए बिना फाइलों पर कोई कार्य नहीं करते।
ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से उनकी ग्राम पंचायत में मात्र 50 हजार रुपये तक का भुगतान भी नहीं हुआ। कारण की उन्होंने कार्य के एवज में जेई और विकास खण्ड अधिकारी को कमीशन देने से साफ मना कर दिया था। अर्जुन सैनी ने उन्होंने जेई व विकास खण्ड अधिकारी की संपत्ति की जांच की मांग की है। उन्होंने अकेले जेई पर 8 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया।
ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई और विकास खण्ड में कमीशनखोरी बंद नही हुई तथा भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की जांच नहीं हुई तो वे विकास खण्ड परिसर में आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।