हरिद्वार। राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। कल तक नगर विधायक मदन कौशिक के खास कहे जाने वाले कनखल के मौहल्ला लालकुआं निवासी पार्षद नितिन माणा ने अचानक पाला बदल लिया।
बुधवार की रात्रि कनखल चौक में हुए स्वागत कार्यक्रम में नितिन माणा ने लक्सर क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय गुप्ता के समर्थन में जमकर संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए। जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं है की नितिन माणा मदन कौशिक गुट के समर्थक हैं, जबकि मदन कौशिक व संजय गुप्ता के बीच चल रहा शीतयुद्ध भी किसी छिपा नहीं हैं।
ऐसे में पार्षद नितिन माणा के संजय गुप्ता के समर्थन में नारेबाजी के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहीं संजय गुप्ता के मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारियों के चलते माणा दोबार से टिकट की सांठगांठ के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे हैं।


