श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामण्डलेश्वर स्वामी नर्मदाशंकर पुरी महाराज का अवतरण दिवस आज भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर भक्तों ने उनका पंचगव्य से स्नान कराकर पुष्पों से अभिषेक कर उनकी दीर्घायु की कामना की।
महामण्डलेश्वर स्वामी नर्मदाशंकर पुरी महाराज के अवतरण दिवस पर आज भक्तों के द्वारा विशेष आयोजन किए गए। भागवत महापुराण, अग्र भागवत समेत अनेक ग्रंथों के विद्वान स्वामी नर्मदाशंकर पुरी महाराज के अवतरण दिवस के आयोजन का शुभारम्भ गुरु पूजन के साथ हुआ।
भक्तों ने उनको पंवगव्य से स्नान करवाकर तथा पुष्पों से अभिषेक कर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर अनेक धार्मिक आयोजनों के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। राजस्थान की राजधानी जयुपर में आयोजित इस समारोह में अनेक लोग शामिल हुए।
बता दें कि स्वामी नर्मदाशंकर पुरी महाराज का जीवन सनातन धर्म, संस्कृति, गौ और नारी रक्षा तथा उनके स्ववलम्बन, शिक्षा के लिए समर्पित है।