हरिद्वार। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने आज जहर देकर मारने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 20 मई को पीड़िता की मां निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार ने कनखल थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री का विवाह ग्राम अजीतपुर में गौरब के साथ हुआ था। ससुराल वाले दहेज हेतु प्रताडित कर रहे थे व मार पीट करते थे। गौरब व उसके परिवार वालों ने उसकी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर 31 जनवरी को मार दिया।
21 मई को पुलिस ने आरोपियों के मकान पर दबिश देकर आरोपी गौरब पुत्र श्रवण कश्यप, श्रवण कुमार पुत्र रतिराम व श्रवण कुमार कुमार की पत्नी निवासीगण अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।