गंभीर आरोप, खलिस्तानियों के समर्थन में विधायक मदन कौशिक , पीएम को लिखा पत्र

उदसीन अखाड़े के भेष के संत करेंगे नगर विधायक के आवास का घेराव


हरिद्वार।
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने नगर विधायक मदन कौशिक पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।


प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने कहाकि खालिस्तानी समर्थक जो हमारे अखाड़े की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मदन कौशिक उन खालिस्तानीओं के समर्थन में हैं। कहा कि विधायक के ऐसे काले कारनामों के कारण अखाड़े का पूरा संत समाज आहत है। उन्होंने अखाड़क की सम्पत्तियों को बचाने व संतों को सुरक्षा के लिए अपना संरक्षण देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। ?

वहीं दूसरी ओर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में चल रहे विवाद मामले में मदन कौशिक का अखाड़े की आंतरिक व्यवस्था में दखलदांजी का आरोप लगने के बाद संतों की त्यौरियां चढ़ी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि शीघ्र की उदासीन भेष के संत बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधायक मदन कौशिक के आवास का घेराव कर अखाड़े में हस्तक्षेप के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *