हरिद्वार। कलियर से रास्ता भटककर घर से निकले तीन नाबालिक बच्चों को पुलिस ने सकुशल ज्वालापुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जिले के कलियर थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिक बच्चें अब्दुल्ला पुत्र नाजिम (12 साल), समद पुत्र समीम (13 साल) व सुफियान पुत्र समीम (9 साल) शनिवार सुबह अपने घर से इमाम साहब रोड पर मेला देखने गए थे, लेकिन देर तक घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिवार की एक महिला बच्चों को ढूंढने निकली लेकिन वह भी घर नहीं पहुंची। जिनकी गुमशुदगी नाजिम पुत्र लतीफ निवासी कलियर की ओर से थाना कलियर में दर्ज कराई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर रात को ही टीम गठित की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई। इस बीच कलियर पुलिस को बच्चों के ज्वालापुर क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी मिली। जिस पर परिजनों को साथ लेकर एक टीम हरिद्वार भेजी गई। लेकिन जब बच्चों को परिजन ले जा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस बीच ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद कलियर थाने के हेड कांस्टेबल भीम दत्त कांस्टेबल जितेंद्र सिंह भी हरिद्वार पहुंचे और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को पूरी जानकारी देकर बच्चों व उनके परिजनों को लेकर थाने आए। जहां कानूनी कार्यवाही कर बच्चों को कलियर पुलिस व उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


