वैश्य समाज के रत्न हैं संजय गुप्ता: गगन गुप्ता

महाराज अग्रसेन ने की थी वास्तविक समजावाद की स्थापनाः संजय गुप्ता


हरिद्वार।
महाराजा अग्रसेन की जंयती आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन में उल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर वैश्य बंधुओं ने समाज व देश के उत्थान की शपथ लेते हुए महाराजा अग्रसेन को नमन किया।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सभी को महाराजा अग्रसेन जंयती की बधाई देते हुए वैश्य समाज के देश में योगदान को बताया। उन्होंने कहाकि अपने साम्राज्य में एक ईंट और एक रूपये का सिद्धांत लागू कर समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, अहिंसा, सहजता, सहनशीलता और दानवीरता की प्रतिमूर्ति महाराजा अग्रसेन प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने वास्तव में समाज में समाजवाद की स्थापना का कार्य किया। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए वैश्य समाज सभी वर्गों के कल्याण की कामना करते हुए देश के विकास में अपना योगदान देता चला आ रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता का स्वागत करते हुए वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष गगन गुप्ता ने उन्हें समाज का रत्न बताया। उन्होंने कहाकि संजय गुप्ता वैश्य समाज के स्तम्भ हैं। समाज को एकजुट करने में इनकी महती भूमिका रही है। सेवा सरोकार में संजय गुप्ता सदैव अग्रणी देखे गए हैं। उन्होंने कहाकि स्कूलों में जा-जाकर बच्चों को स्कूल बैग, टिफन, पाठ्य सामग्री आदि का वितरण करने के कारण संजय गुप्ता बच्चों के साथ अभिभावकों के भी मानस पटल पर छाये हुए हैं।
कहाकि बच्चों और अभिभावकों में संजय गुप्ता दानवीर कर्ण की भांति चर्चित हैं।

उन्होंने कहाकि पूरा समाज संजय गुप्ता के साथ है। इससे पूर्व महाराज अग्रसेन का वैश्य बंधुओं ने पूजन कर आरती उतारी। इसके पश्चात भोजन प्रसाद वितरित कर समाज के वरिष्ठ व प्रतिभवान लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी, पराग गुप्ता, उमेश गोयल, नमित गोयल, अरविंद अग्रवाल, शैलेनद्र अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता आदि वैश्य समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *