उदासीन बड़ा अखाड़ा विवादः मामले के पटाक्षेप की ओर बढ़ रहे संतों के कदम

जमात व पंचों के महंतों का अयोध्या में डेरा
हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदसीन कनखल में संतों के बीच उत्पन्न हुए विवाद का शीघ्र ही पटाक्षेप होने की उम्मीद दिखायी देने लगी है। दो दिन पूर्व पत्रकारों से अखाड़े में श्रीमहंत रघुमुनि द्वारा की गई प्रेसवार्ता के बाद संत पटाक्षेप की ओर बढ़ते हुए हरिद्वार से कूच कर गए। श्रीमहंत रघुमुनि, दामोदर दास, श्रीमहंत दुर्गादास आदि अयोध्या में जमात के बीच हैं।

अयोध्या में जमात के बीच


सूत्र बताते हैं कि अयोध्या में श्रीमहंत रघुमुनि व कुछ महंतों के बीच बैठक होनी है। जिसमें विवाद को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि वार्ता में विवाद का समाधान ढूढ़ने की कोशिश होगी। मगर पूर्ण रूप से विवाद का पटाक्षेप होने की संभावना कम है। सूत्र बताते हैं कि समाधान के तौर पर श्रीमहंत रघुमुनि का निष्कासन रद्द किया जा सकता है। उसमें माफीनामा तथा जो जमीन की खरीद-फरोख्त उनके द्वारा की गई है उसकी कुछ धनराशि अखाड़े के खाते में जमा की जाए। साथ ही न्यायालय में दायर किए गए वाद को वापस कराया जाएं, के बाद पद पर बहाली हो सकती है।

इसके साथ अन्य की वापसी होना मुश्किल माना जा रहा है। जबकि दर्शनदास अखाड़़े से चले गए हैं। सूत्र बताते हैं कि इस कार्य में एक पखवाड़े का समय लग सकता है। जमात व जमात के संतों के अयोध्या में होने के कारण चर्चा शीघ्र हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि यदि रघुमुनि इस बात पर राजी नहीं होते हैं तो विवाद का पटाक्षेप न्यायालय द्वारा ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *