हरिद्वार। प्रदेश में मंत्रिमण्डल विस्तार की चर्चाओं के बीच फिर से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते पद पाने के लिए नेताओं ने कोशिशें तेज कर दी हैं। किसको पद मिलेगा और किसके अरमान धूले रह जाएंगे यह भविष्य के गर्त में हैं।
बहरहाल जिस प्रकार से राजनैतिक हल्कों में चर्चाओं का बाजार गर्म है की इस बार मंत्रिमण्डल विस्तार में हरिद्वार शहर से पांच बार के विधायक मदन कौशिक को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्र भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। बहरहाल मदन कौशिक को मंत्री पद मिलने की चर्चाओं के साथ जहां उनके समर्थकों में अंदरखाने खुशी की उमंग है वहीं विरोधियों की धड़कनें भी तेज होने लगी हैं।
बहरहाल संभावना जतायी जा रही है कि 30 जून के बाद कभी भी मंत्रिमण्डल का विस्तार हो सकता है। अब देखना यह होगा की मदन कौशिक को कौन सा मंत्रालय मिलता है।


