हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में तमंचे की नोक पर एक किराना कारोबारी को आतंकित कर देर रात तीन लाख की नगदी लूट कर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। लूट के बाद पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस बदमाशों में की तलाश में जुट हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशन पुरी निवासी रवि गुप्ता की ब्रह्मपुरी में किराने की दुकान है। देर रात किराना कारोबारी दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह अपने गांव में पहुंचा तब उसे आवाज लगाकर एक युवक ने रोक लिया।
इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता युवक ने उस पर तमंचा तानकर तीन लाख की नगदी से भरा बैग और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना कांे अंजाम देने के बाद आरोपित पास हीं मौजूद बाइक सवार दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।