हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की पांच सीटों पर में से तीन सीटों पर पुराने प्रत्याशियों पर ही विश्वास जताते हुए उनके नामों की घोषणा कर दी है।जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इन दोनों सीटों पर नाम की घोषणा न होने से चुनाव लड़ने के दावेदारों में जहां खलबली मची हुई है, वही मतदाता भी नाम को लेकर उत्सुक है और उम्मीदवारों के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो हरिद्वार सीट पर चार संतों के अलावा कई अन्य नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। कुछ ने प्रॉपर चैनल के माध्यम से दावेदारी पेश की तो, किसी ने सीधे ही अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा प्रकट की।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा हरिद्वार सीट पर अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि तीन संतों के नाम अभी भी दौड़ में शामिल हैं। वही दो नेता ऐसे बताए जा रहे हैं जिनके नाम पर चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक समीकरणों को देखते हुए भाजपा हरिद्वार सीट पर किसी नए चेहरे को मैदान में उतर कर सबको चौंकाने का काम कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो संतों की दावेदारी हरिद्वार सीट से समाप्त हो सकती है।
बहरहाल भाजपा की बुधवार को बैठक होनी है, जिसमें उम्मीदवार का नाम तय किया जाना है, किंतु जिस प्रकार की स्थिति हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी को लेकर चल रही है और भाजपा हरिद्वार सीट का सर्वे कर रही है, उसको देखते हुए बुधवार को भी हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की संभावना कम है।