हरिद्वार। हरियाणा से कांवड़ लेने निकला 9 साल का नन्हा कावडि़या भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ कर कहीं गुम हो गया। बच्चे की गुमशुदगी उसके मौसा ने ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रोहतक से अपने मौसा के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आया 9 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश शनिवार को रानीपुर झाल के पास अचानक अपने परिजनों से बिछड़ गया। काफी तलाशने के बाद भी जब आकाश का कहीं पता नहीं चला तो उसके मौसा ने ज्वालापुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास के सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ ही सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। इसके अलावा आसपास के अभी थानों को सूचित कर दिया गया है


