उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ धाम के समीप माणा में ग्लेशियर फटने से 57 से ज्यादा मजदूर बर्फ में दब गए हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया है। अभी तक 15 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। ये सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे, तभी यह हादसा हो गया. मौके पर जिाल प्रशासन के अधिकारी और ठत्व् टीम के सदस्य मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि चमोली जिले के माणा गांव के पास बीआरओ द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने का दुखद समाचार मिला। आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दल द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसी को देखते हुए बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे माणा के पास सड़क से बर्फ हटाने और उसकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को दोपहर के समय भी एक निजी ठेकेदार के 57 मजदूर सड़क पर से बर्फ हटा रहे थे, तभी अचानक से पहाड़ पर ग्लेशियर फटा और सभी के सभी मजदूर बर्फ में दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन और जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बर्फ में दबे 15 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि माणा गांव से करीब एक किलोमीटर पहले आर्मी कैंप के पास वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। बचाव व राहत कार्यों में मौसम आड़े आ रहा है।