हरिद्वार। लगातार हो रही भारी बरसात के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में मां चंडी देवी मंदिर की पहाडि़यों पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की चपेट में कई दुकाने आने से बच गईं। घटना के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चंडी देवी जाने वाले रोपवे और पैदल मार्ग पर रोक लगा दी है।
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही उत्तराखंड में 23 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ। हरिद्वार में भी बुधवार देर रात से ही भारी बरसात का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया जिसके कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। चंडी देवी के पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार हुए भूस्खलन की जद में चार दुकानों के समीप से भूस्खलन हो गया। जिससे दुकानें भूष्खलन की चपेट में आने से बच गईं। इस दौरान किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची।
उधर सिटी कंट्रोल रूम द्वारा मिलने पर अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर दुकानों के नीचे की मिट्टी खिसक गई थी, जिससे दुकानों को खतरा उत्पन्न हो गया था, यूनिट द्वारा रस्सी एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से दुकान में रखे सामानों इत्यादि को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।