हरिद्वार। लक्सर नगर पालिका का बोर्ड निर्वाचित होने के बाद से सदा यह परंपरा रही है कि किसी भी कार्य की शुभकामना या संदेश देने के लिए पालिका अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का फोटो नगर पालिका के स्वागत द्वारों पर लगाया जाता रहा है, लेकिन पिछले दिनों जब पूरा देश मिलजुल कर 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अम्बरीष कुमार द्वारा सभासदों को दरकिनार करते हुए केवल अपना फोटो लगाकर नगरपालिका के स्वागत द्वारों पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई, जिस पर सभासदों ने अध्यक्ष से बार-बार निवेदन किया। इतना ही नहीं सभासद विकास कुमार ने लिखित रूप में भी दिया कि पूरे बोर्ड की फोटो लगाकर बधाई दी जानी चाहिए, जिससे अध्यक्ष अम्बरीष कुमार का भी सम्मान बढ़ेगा, परंतु उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा और निवेदन को स्वीकार नहीं किया।
इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के बाद सभासदों ने अध्यक्ष को मात्र नींद से जगाने के उद्देश्य हेतु हरियाली तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी की शुभकामनाओं का फ्लेक्स नगर पालिका के स्वागत द्वारों पर लगाया, जिसमें अध्यक्ष अम्बरीष कुमार को छोड़कर समस्त बोर्ड सभासदों की फोटो थी। ऐसा होने के उपरांत अध्यक्ष को अपने द्वारा की गई गलती का एहसास हुआ और उसके उपरांत उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए रात्रि में समस्त बोर्ड के साथ अपनी फोटो लगाकर हरियाली तीज, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्य के लिए सभासद विकास कुमार ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लक्सर का धन्यवाद किया, की देर से ही सही उन्होंने अपनी गलती में सुधार किया।