घर के अंदर घुसकर छह लाख के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिसंबर माह में पुष्पा देवी निवासी ग्राम डेंसली ने थाना लोहाघाट चंपावत में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से अलमारी का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम ने जानकारी जुटाते हुए आज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाली आरोपिता शिकायतकर्ता की पुत्री निशा बिष्ट पत्नी परमजीत सिंह रुद्रपुर उम्र 28 वर्ष को ग्राम डैसली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपिता के कब्जे से छह लाख के आभूषण व एक मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस आगे की करवाई कर रही है।


