झूठे हैं विधायक उमेश शर्मा, वादे के मुताबिक विधानसभा से दें इस्तीफाः चैम्पियन

हरिद्वार। खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के बीच चली आ रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का सिलसिला काफी समय से जारी है। गुरुवार को कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुएं खानपुर विधायक उमेश कुमार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहाकि विधानसभा क्षेत्र में जो काम हमारे द्वारा किए जा रहे हैं उमेश शर्मा उनका भी श्रेय लेने में लगे हुए हैं। वह सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कहाकि खानपुर विधायक उमेश कुमार कह रहे थे कि उन्होंने मोहनपुरा और मिलाप नगर की जल निकासी योजनाएं स्वीकृत कराई गई हैं, यह योजनाएं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में हमारे द्वारा कराई गई थी। 28 मई 2020 को इसका शासनादेश जारी हो गया था और अब जाकर पिछले महीने इस की धनराशि जारी हो गया। कहाकि 2019-20 में वह विधायक थे तो उमेश शर्मा कैसे उन कार्यों को करवा सकते हैं। वे सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।


चैम्पियन ने कहाकि उमेश शर्मा ने क्षेत्र में एक चीनी मिल लगवाने का वादा जनता से किया था, आज तक क्षेत्र के 25 किलोमीटर के दायरे में कोई चीनी मिल नहीं लगी। उन्होंने कहाकि उमेश शर्मा ने बांध बनवाने का भी वादा किया था, किन्तु आज तक वह भी पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहाकि जनता झूठे वादे का जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। इस विधानसभा मे उपचुनाव हो जाए तो 20 हजार वोटों से जीतेंग।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने पिछले दिनों रुड़की में प्रेस वार्ता कर दावा किया था कि यदि उनके ऊपर कोई रेप का मुकदमा होगा तो वह अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। चैम्पियन ने नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने दर्ज कराई एफआईआर की प्रति भी दिखाई। कहाकि अब उमेश कुमार को नैतिकता के आधार पर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *