हरिद्वार। दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मामले में नामजद तीन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी पति को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक आजाद पुत्र मुन्त्याज निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल, हरिद्वार ने बीती 7 अप्रैल को कोतवाली ज्वालापुर में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन शबनम को उसके पति व अन्य ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग के चलते प्रताडि़त कर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों सलमान पुत्र शकूर, रिहाना, सुहेल व साहिल के खिलाफ दहेज हत्या सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपियों कि धरपकड़ में जुटी पुलिस ने मामले में आरोपी सलमान पुत्र शकूर निवासी अमर कॉलोनी ईदगाह के पीछे मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। जहां से उसे कोर्ट मंे पेश कर जेल भेज दिया।


