हरिद्वार। मासूम का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
विदित हो कि 15 अगस्त की रात को कलियर थाना क्षेत्र के बाबा गुलाम जीलानी दरगाह बस्ती से एक पांच वर्ष का बच्चा गुुुुुम हो गया था। इस संबंध में बच्चे के पिता सलमान पुत्र इदरीश निवासी चाँदपुर बिजनौर हाल निवासी बाबा गुलाम जीलानी दरगाह बस्ती ने थाना कलियर में बच्चे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासे के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर व सीओ रुड़की सुश्री पल्लवी त्यागी के निर्देशन में अलग-अलग 04 पुलिस टीमों का गठन किया था। गठित पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास से लेकर पूरे क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। टेक्किकल टीम की मदद से ग्राम टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश से नाबालिक हमजा को सकुशल बरामद करते हुए 03 आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम इकबाल हुसैन पुत्र भूरे अहमद निवासी ग्राम मानपुर निकट संभल जिला मुरादाबाद, अनवर अली पुत्र हिकमत अली निवासी ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासी टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।


